एंड्रिया जाफीराकोउ को मिला 6.5 करोड़ का ग्लोबल टीचर प्राइज़

शिक्षक जगत के लिए विशेष खबर ये है की ब्रिटिश के करीब 39 वर्षीय एक स्कूल टीचर एंड्रिया जाफीराकोउ को दुबई में लगभग 6.5 करोड़ का ग्लोबल टीचर पुरस्कार मिला है
यह अवार्ड भारतीय मूल के एक आंत्रप्रेन्योर का फाउंडेशन देता है
इस वर्ष इस अवार्ड हेतु दुनियाभर के करीब 170 देशो के टीचर्स ने भाग लिया था 
दुबई में ग्लोबल टीचर का अवार्ड विजेता एंड्रिया जाफीराकोउ आर्ट एंड टेक्सटाइल्स टीचर है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें