खुर्रा माता मेले में उमडा श्रद्धालुओ का सैलाब

प्रदेश में दौसा जिले के लालसोट उपखंड के खुर्रा गांव में बीजासणी माता के मेले भारी संख्या में श्रद्दालुओं की भीड़ पड़ रही है
पांच दिवसीय इस मेले में पूरे देशभर से कई श्रद्धालु आते है फिर वो चाहे बाहर नौकरी करने वाले हो या फिर बाहर व्यापार करने वाले , अधिकतर श्रद्धालु इस मेले में आकर माता जी का दर्शन लाभ लेते है
ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु समूह में पैदल व ट्रैक्टर ट्रॉली या जुगाड़ आदि साधन में आते है
मेले में कई तरह की मिठाई की दुकाने, खिलौनों, रसोई में काम आने वाली सामग्री की दुकाने लगी हुई है जिन पर महिलाये भरपूर सामानों की खरीददारी कर रही है
खुर्रा माता  khurra mata

खुर्रा माता के मेले में सदियों पहले से ही पास के तालाब में बाहर से आकर व्यापारी अपनी दुकान लगाते रहे है लेकिन अब बाहर के व्यापारी तो कम आते है लेकिन क्षेत्रीय व्यापारी ही अब मेले में कई तरह की दुकाने लगते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें